अंबेडकरनगर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आ रही बाधा जल्दी दूर होगी। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाली पड़े कार्यकर्ताओं के 223 पदों पर नई भर्ती होगी।
आनलाइन आवेदन के बाद मेरिट के आधार पर पात्रों का चयन कर उनकी तैनाती केंद्रों पर होगी। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार इसी सप्ताह भर्ती पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है।
बाल विकास विभाग में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाली पदों पर बीते 13 साल से चयन प्रक्रिया न होने से 223 आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के पद रिक्त पड़े हैं। शासन के निर्देश के बाद अब उनके चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है। जिले में वर्तमान में 2551 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है।
वर्ष 2005 से नया चयन न होने के कारण आवेदन प्रक्रिया शुरू होने तक कार्यकर्ताओं के 223 पद रिक्त हो चुके हैं । शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया के लिए कुछ संशोधन के साथ इसे आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है। भर्ती होने से अलग- अलग क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी मुहैया हो सकेंगे।
प्रभारी के सहारे चल रहा है काम
जिन 223 केंद्रों पर कार्यकर्ता के पद खाली पड़े हैं, वहां पर निकट के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रभार दिया गया है। इस कारण केंद्रों के काम काज में काफी परेशानी आती है। ऐसे में नए चयन के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में काफी सहूलियत मिलने के साथ ही महिलाओं व बच्चों की सेहत भी बेहतर हो सकेगी।
आंगनबाड़ी के 223 पदों के लिए रिक्तियों के भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसी सप्ताह भर्ती पोर्टल पर आवेदन का प्रकाशन किया जाएगा। इसके आवेदन के लिए उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी होगा। -एस के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी