अंबेडकरनगर परिषदीय स्कूलों के कक्षा छह से आठ तक के बच्चे अब वीडियो देखकर अंग्रेजी बोलना सीखेंगे। उच्च प्राथमिक स्कूलों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं में अंग्रेजी बोलने की दक्षता एवं कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञों ने 10-10 मिनट के वीडियो तैयार किए हैं।
इन्हें परिषदीय स्कूलों के बच्चों पर ही फिल्माया गया है।
जनपद के 1583 परिषदीय विद्यालय हैं। आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी हैं। इन स्कूलों के कायाकल्प के साथ ही इनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर शासन प्रयास में जुटा है। इसी क्रम में अब परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी में दक्ष बनाने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान की मदद से 10-10 मिनट के वीडियो तैयार कर यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है।
डीजी स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र जारी कर कहा है कि उच्च प्राथमिक के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं को शिक्षण के दौरान यू-ट्यूब पर अपलोड इन वीडियो को दिखाएं। इसका उद्देश्य उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली अंग्रेजी भाषा से भली-भांति परिचित कराना है। बच्चे आसानी से अंग्रेजी पढ़ना, लिखना तथा बोलने सीख सकेंगे। वीडियो की शूटिंग कंपोजिट विद्यालय एवं नैनी, कंपोजिट आदर्श विद्यालय एलनगंज आदि में हुई है। वीडियो की पटकथा भी परिषदीय शिक्षकों ने ही तैयार की है, ताकि बच्चे रुचि लेकर इसे देखें तथा सीख सकें।
——
वीडियो दिखाने से पहले दें जानकारी
वीडियो कंटेंट दिखाने से पूर्व शिक्षक बच्चों को कंटेंट के बारे में संक्षिप्त जानकारी दें। वीडियो की गतिविधियों को कराने के लिए बच्चों के बीच पर्याप्त स्थान रखा जाए। शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि बच्चे की-शब्दों का सही उच्चारण करें एवं प्रैक्टिस सेशन के दौरान अभ्यास अवश्य कराएं। शिक्षक वीडियो में आए शब्दों एवं वाक्यों का प्रयोग दैनिक जीवन में करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें तथा प्रत्येक वीडियो कम से कम दो बार दिखाएं। यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों को वीडियो की आवाज स्पष्ट सुनाई दे। जरूरत पड़ने पर वीडियो कंटेंट पुनः सुनाया जा सकता है। वीडियो दिखाने के बाद शिक्षक बच्चों को पाठ से संबंधित रोल-प्ले व अन्य गतिविधियां कराएं एवं बच्चों की समझ को जानने के लिए वीडियो से संबंधित प्रश्न पूछें अभ्यास कार्य कराएं।
वीडियो के आधार पर दी जाएगी शिक्षा
डीजी स्कूल के निर्देशों को खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं। वीडियो के आधार पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। – बीपी सिंह, बीएसए