समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया मासिक बैठक
संवाददाता – पवन कुमार / रॉबर्ट्सगंज- सोनभद्र
आज दिनांक 11-11-2024 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हरदा बाबा न्यू कॉलोनी में संपन्न हुई जिसकी जिसकी अध्यक्षता नगर महासचिव जितेन्द्र उमर वैश्य ने की नगर परभारी /जिला सचिव विमलेश पटेल ने अगुआई की जिसमे नगर के जन समस्याओं का समाधान करने हेतु, नगर के हर गली मोहल्ले की सफाई,नालियों एवं सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष रूप रेखा तैयार किया गया।और नगर के प्रत्येक नागरिक की यथा संभव मदद होनी चाहिए। एवं 2027 में होने वाले चुनाव पर। विशेष चर्चा हुई। किस तरह चुनाव लड़ना है । और जीत दर्ज हो। अन्य कई बिंदुओं पर गहन बिचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अन्य कार्यकर्ता शौर्य त्रिपाठी, अफरोज,विष्णु राधेश्याम उमर वैश्य,गोविंद,विक्की खान , गोपीनाथ व अन्य साथी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया.