शिक्षक ही होता है जो हर विद्यार्थीयों को शिक्षा देते हैं और काबिल बनाते है, एक बेहतर कल में अपना योगदान देते हैं, देश के भविष्य को बनाते हैं पर अगर एक शिक्षक ही अपना काम सही तरीके से ना करे तो समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, और देश के भविष्य का क्या होगा, ऐसी ही एक घटना महोबना पंचायत के खेरबनी गाँव के उत्कृमिक प्राथमिक विद्यालय खेरबनी + चिहरबनी ए का प्रकाश में आया है जहाँ पर स्कूल के शिक्षक गायब मिला, स्कूल मे एक भी बच्चे उपस्थित नही मिला है | विद्यालय में मध्यान भोजन भी नही बन रहा था | जब इसके बारे मे स्कूल के शिक्षक से बात किये तो अपशब्द बात किया और अभद्र व्यवहार से बात किया। धमकी भी दिया कि मेरा स्कूल का कोई भी न्यूज़ चला तो आपलोगो के खिलाफ मे ST एक्ट का केस करेंगे। स्कूल से शिक्षक नशे के हालत में मिला । इस शिक्षा विभाग को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए |