देवरिया। जिला सहकारी संघ (डीसीएफ) की एक जमीन पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है। जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए अध्यक्ष ने सदर विधायक से अनुरोध किया। इसके बाद विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रकरण से अवगत कराया।
उन्होंने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। विधायक के पत्र के बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। शहर के न्यू कॉलोनी में जिला सहकारी संघ की एक कीमती जमीन है। इसका गाटा संख्या 735 व 766 है। इस पर हाल में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े कब्जा कर बाउंड्रीवॉल भी बना लिया।
संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार राजभर ने उसी दिन से लगातार संबंधित अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायत कर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अनुरोध किया, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने सदर विधायक से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। अब विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। देवरिया में जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल लंबे समय से चल रहा है।