A2Z सभी खबर सभी जिले की

जन अभियान परिषद सेक्टर मेहुलुआ नबअंकुर समीति की मासिक बैठक सम्पन्न

बच्चों ने नुक्कड नाटक कर दिया बेटी बचाओ बेटि पढ़ाओका संदेश

विदिशा – जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नबअंकुर संश्था सिरावदा प्रगति सेबा समीति की मासिक स्तरीय सेक्टर
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद चयनित नवांकुर संस्था सिरावदा प्रगति सेवा समिति मेहलुआ सेक्टर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा की प्रथम मासिक सेक्टर बैठक मेहलुआ सेक्टर के ग्राम रूसिया में आयोजित की गई जिसमें नशा मुक्ति, स्वच्छता, कुपोषण ,जैविक कृषि, समितियों के दस्तावेजीकरण किसान फार्मर आईडी एवं ई केवाईसी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें नशे को लेकर ग्रामीणों को अवगत कराया गया की नशे की लत बहुत बेकार होती है इसकी लत कभी नहीं करनी चाहिए ग्रामीणों को जागरूक किया कि आप शराब की जगह कोई अन्य व्यवसाय भी कर सकते हैं और उससे भी अपनी रोजी-रोटी कमा सकते हैं गांव वालों ने अवगत कराया है कि हम प्रयास करेंगे कुपोषण को लेकर भी चर्चा की गई कि हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं बैठक में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सीमा भार्गव जी परामर्श दाता कमलेश जी साहू कुमारी वर्षा जी राजपूत भाग्यश्री पारधी कार्यक्रम समन्वयक मुन्नालाल कुशवाहा उपस्थित रहे

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!