दो लोगो ने जहरीला पदार्थ खाया
बांदा। शहर के मर्दन नाका निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र मगन ने शनिवार की रात घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी तरह हमीरपुर जिला के टिकरी बुजुर्ग गांव निवासी 29 वर्षीय रामबाबू पुत्र तेजप्रकाश ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर घरवालो को जानकारी हुई। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करंट से युवती झुलसी
बांदा। शहर के जवाहर नगर निवासी 28 वष्ीरय रीना पत्नी प्रीतम रविवार की दोपहर मिक्सी में मसाला पीस रही थी। तभी करंट लग जाने से वह झुलस गई। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।