कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ नगर के श्मशान घाट पर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को कराने की मांग करते हुए बम बटक एकता मंच कांठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कांठ प्रिंस वर्मा से मिले। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने मांगों के संबंध में 28 नवंबर 2024 को एक ज्ञापन दिया था, जिस पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को बम बटक एकता मंच कांठ के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कांठ प्रिंस वर्मा को ज्ञापन देते हुए श्मशान घाट पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे नुकसान पर उनके खिलाफ कार्रवाई, श्मशान घाट की साफ-सफाई, चोरी की वारदातों पर अंकुश, श्मशान की देखरेख, यहां कैयर टेकर नियुक्त करने सहित कई मांगें की थीं। लेकिन 12 दिन का समय बीत जाने के बाद भी ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर सोमवार को बम बटक एकता मंच के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोबारा से उपजिलाधिकारी प्रिंस वर्मा से मिले और मांगों को दोहराया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मांगों के संबंध में नगर पंचायत प्रशासन कांठ को पत्र भेज दिया था। आगे की कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन की ओर से होने है। इस अवसर पर मंच के संरक्षक गणेश भुइयार, अमित कुमार, वासु विश्नोई, अनुभव भुइयार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, सह कोषाध्यक्ष हिमांशु गोला, राजवीर सिंह, सुशांत कुमार, अरविंद कुमार आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।