नगर निगम छिंदवाड़ा को बने लगभग 8 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन नगर निगम में शामिल हुए 48 वार्ड में कई ग्रामीण अंचल को शामिल किया गया हर प्रति वर्ष टैक्स की दर बढ़ जाने के कारण लोग टैक्स देने को मजबूर है लेकिन उन्हें मूल समस्या सुविधा से वंचित है उनकी समस्याओं का निराकरण करने में अक्षय एम नगर निगम साबित हो रही है आपको बताते चले छिंदवाड़ा नगर पालिका से परिवर्तित होकर नगर निगम का दर्जा मिल चुका है यह दूसरी पंचवर्षीय चालू हो चुकी है नगर निगम में शामिल कई ग्रामीण अंचल को लिया गया है जो की उनके स्थाईकरण एवं उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं सेवाएं पूरी तरह से ठाकुर चाहे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो या सड़क पानी अन्य मूल्य सुविधा नागरिकों को नहीं मिल रही है।
वार्ड क्रमांक 35 कुलबेहरा वार्ड के कई ऐसे मोहल्ले एवं काम है जहां पर बारिश के मौसम में चलना दुश्वार हो जाता है वाहन सड़क की व्यवस्था नगर निगम नहीं बन पा रही है कहीं-कहीं नाली बनी है लेकिन वह भी अधूरी निर्माण कार्य के कारण रुकी हुई है।
आपको बताते चले कि नागपुर रोड हुंडई शोरूम के पास से एक बहुत पुरानी सड़क है जो कि सीधे चंदन गांव को जोड़ती है वह अगर बन जाए तो यात्रा में समय एवं उड़नता रहेगी नगर निगम में कई बार इस संदर्भ में पत्र एवं ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक सड़क का काम अधूरा है तथा सड़क चलने लायक नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव चौहान ने बताया है कि नगर निगम में ढनढलाई एवं अनियमितता के कई मामले हैं तथा नगर निगम कर्मचारियों का व्यवहार भी दुर्भाग्यपूर्ण रहता है एक आवेदन देने जाओ तो उसका निराकरण में महीना भी जाते हैं हमारा वशीकरण पर्यायवाची वार्ड क्रमांक 35 के महर्षी नगर के पीछे का है जहां पर आने-जाने में काफी दिक्कत होती है तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नगर निगम नहीं कर पा रही है जबकि जलकर मकान कर की राशि बढ़ जाने के कारण बार-बार टैक्स के लिए मजबूर किया जाता है तथा सुविधा सेवाएं नाम मात्र की है।
रेवासी एवं नगर निगम में रहने वाले समस्त रेवासियों नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय तथा नगर निगम अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना किया है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं निरंतर तथा उसमें जो अधूरे कार्य पड़े हैं उसे पूरा किया जाए ।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया है कि राज्य सरकार से फंड के कारण कई अधूरे कार्य लंबित है जबकि राज्य में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं नगरी प्रशासन मंत्री को कई बार नगर निगम के निर्माण कार्य के लिए अवगत किया गया उन्होंने आश्वासन दिया है कि नवीन सत्र में छिंदवाड़ा नगर निगम को बजट मिलने की उम्मीद है रुपए हुए कार्य पूर्ण हो सकेंगे और नए कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा ।
2,501 1 minute read