hindi news

  • डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान, डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर को मिला सम्मान

    📠 शेखपुरा / डॉक्टर्स डे / रोटरी क्लब के द्वारा/ जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित: दिन सोमवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर शेखपुरा सिविल सर्जन कार्यालय मैं रोटरी क्लब के द्वारा जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर संजय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर मिगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर के पुरुषोत्तम, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह सहित डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह, बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद, डॉ विनय कुमार, डॉ दिव्या कुमारी, डॉ सोनू कुमार आदि को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शेखपुरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ गुड्डू सचिव महेंद्र कुमार आर्य, पूर्व सचिव निरंजन पांडे, पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष सचिन शेरगिल सहित, अन्य लोग इस सम्मानित कार्यक्रम में मौजूद रहे.
    * आपको बताते चले की, डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर के दौरान रोटेरियन सचिन शेरगिल ने 26वी बार रक्तदान कियाl इसके अलावा मौके पर, दीपक कौशिक डॉक्टर जय आनंद कृष्ण, उमेश भदानी, सूरज कुमार शहीद कई लोगों ने रक्तदान किया मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के डॉक्टर इमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रक्तदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान करने से न केवल जरूरतमंद लोगों को बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य में भी बहुतसारे फायदे होते हैं।रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने। डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोग यह सोचकर रक्तदान करते हैं कि इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है कई ऐसे भी लोग हैं जो यह सोचकर रक्तदान नहीं करते कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी जो की एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है।

    📠 यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान..

  • दलान के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट, शेखपुरा सदर अस्पताल में पांच घायल हुए को भर्ती कराया गया, दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

    📠शेखपुरा/ सिरारी थाना / घाट कुसुंबा / दरियापुर गांव में दलान की भूमि : शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में पडने वाले गांव मैं दलन की भूमि के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच जमकर मारपीट की गई। मारपीट के घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना में एक पक्ष में दो तथा दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
    आपको बताते चले की घटना मे दोनों तरफ से जमकर लाठियां चली। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान एक पक्ष की ओर से नवलेश यादव की पत्नी रिंकू देवी और उसका पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। वही बताते चले की जबकि दूसरी ओर से नवलेश यादव के बड़े भाई गजानंद यादव उसकी पत्नी मीना देवी और पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में की गई है।
    * आपको बताते चले कि नवलेश यादव ने कहा कि मेरे बड़े भाई मेरे हिस्से का जमीन बेचकर पैसे रख लिया और दलान पर भी जाने से मना कर रहा है। मेरे बड़े भाई का कहना है कि दलान पर तुम्हाराहिस्से का जमीन नहीं है। जबकि मेरी हिस्से का जमीन है। उसके बावजूद भी उसे दलान पर जाने से रुक लगा दिया गया है l बताते चले कि गजानंद यादव ने बताया कि भाई द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन लोगों ने घर पर चढ़कर लाठी और डडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में मेरी पत्नी मीना देवीगंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    * यह सब जानकारी सिरसी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हेतु घटनास्थल पर पुलिस की टीम को भेजा जा रहा है।
    📠 इसे भी पढ़ें : बाइक और साइकिल में टक्कर 3 युवक घायल : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना..

  • शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

    📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
    * आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
    * दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
    📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

  • बिहार में सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड निकला संजीव मुखिया गैंग, जाने कैसे हुआ था प्रश्न पत्र लीक..

    पटना: नीट पेपर लीक की सीबीआई जांच के बीच बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने खुलासा किया है कि संजीव मुखिया गैंग ने ही सिपाही बहाली का पेपर भी लीक करवाया था. संजीव मुखिया गैंग वही गैंग है जिसका नाम शिक्षक बहाली और नीट पेपर लीक में सामने आ चुका है. संजीव मुखिया बिहार के नालंदा का रहने वाला है. ईओयू की टीम ने इस मामले में ब्लेसिंग सिक्योर प्रिंटिंग से जुड़े लोगों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

    सिपाही बहाली के लिए पिछले साल 1 अक्टूबर को यह परीक्षा हुई थी. जांच में पता चला है कि परीक्षा से चार दिन पहले ही इसका पेपर लीक हो गया था. परीक्षा में 21 हजार से अधिक पदों के लिए एग्जाम हुए थे, लेकिन जब पेपर लीक का मामला सामने आया तो परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से ईओयू इस मामले की जांच में जुटी हुई थी.

    खुली गाड़ियों में भेजा गया था प्रश्न पत्र
    जांच में पता चला है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता का ख्याल नहीं रखा गया. प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्रियों को प्रेस से जिला कोषागार तक भेजने में एसओपी का पालन नहीं किया गया था. गोपनीय चीजों को खुली गाड़ियों में वो भी बिना किसी सील और सुरक्षाकर्मियों के प्रेस से कोलकाता स्थित वेयर हाउस भेजा गया था. प्रेस से जो गाड़ियां प्रश्न पत्र लेकर निकली थीं वो जिला कोषागार में छह-छह घंटे लेट से पहुंची थीं. इस दौरान गाड़ियों में लगे जीपीएस को ठीक तरह से ट्रैक नहीं किया गया. कई गाड़ियां तो ऐसी रही कि प्रश्न पत्र लोड होने के बाद भी कई घंटे तक पटना में रूकी थीं जबकि उनको तुरंत अपने-अपने जिलों में रवाना होना था.

    नीट मामले में सीबीआई ने पटना में डाला है डेरा
    दूसरी ओर नीट पेपर लीक को लेकर भी सीबीआई जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर पटना ले आई है. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई की टीम ने प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से तीन दिन तक पूछताछ की थी. सीबीआई की टीम हजारीबाग से दो काले ब्रिफकेस और एक ट्रंक भी अपने साथ लेकर आई है. ये वही ट्रंक हैं जिसकी टेंपरिंग करके प्रश्न पत्र को लीक कराया गया था.

  • वर्दी में रेल बनाकर बुरी फसी बिहार पुलिस की महिला सिपाही, पति और देवर सन्ग पहुंच गई हवालातl

    पटना: रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल लोगों का शगल बन गया है। इसमें कोई पीढ़ी पीछे नहीं है। यहां तक कि पुलिस कर्मी भी वर्दी के साथ रील्स बनाने से बाज नहीं आते जबकि कई बार कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से है जहां महिला सिपाही को रील्स बनाने के चक्कर में जेल जाना पड़ गया।

    वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के शौक और सभ्यता द्वार के पास एक लड़की से मारपीट करना महिला सिपाही को महंगा पड़ गया। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने महिला सिपाही के साथ उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है। महिला सिपाही नालंदा जिला बल में तैनात है। गांधी मैदान के थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि आरोपित महिला सिपाही उसके पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है।

    पिटाई की पीड़िता सिम्पी सिंह ने घटना को लेकर बताया कि महिला सिपाही अमृता कुमारी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उसे डिलीट करने के लिए उससे गुहार लगा रही थी, लेकिन वह अनसुना करती रही। गुरुवार को महिला सिपाही पति अजीत कुमार व कथित देवर नीरज कुमार के साथ मिल गई। उसने जब उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो सिपाही धौंस जमाने लगी। विरोध किया तो उसका पति और देवर बदसलूकी के साथ ही मारपीट करने लगे। इस घटना की शिकायत थाने में की।

    इस संबंध में थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति और देवर पूर्वी चम्पारण के रहने वाले हैं। महिला सिपाही वर्दी में वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। इसी क्रम में एक लड़की का बिना बताए ही उसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया था। पीड़िता ने डिलीट करने को कहा तो मारपीट और छेड़खानी की गई। यह एक अपराध है जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।

  • शेखपुरा जिला अंतर्गत पढ़ने वाला गांव अरियरी थाना क्षेत्र धनकोल गांव में 8 वर्षीय बालिका पूनम कुमारी की तालाब में डूबने से मौत

    📠 शेखपुरा/ तालाब में डूबने से बच्ची की मौत / मामलाअरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल गांव का : शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाल गांव में 18 वर्षीय बालिका पूनम कुमारी की मौत तालाब में डूबने से हो गई। बालिका पूनम कुमारी गांव के निवासी नरेश चौधरी की पांच बेटियों में सबसे छोटी बेटी बताई गई है। घटना के बाद मृतका के परिवार मैं कोहराम मच गया है। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने शव को जप्त कर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।
    * बताते चले की मृतका के परिवार वालों में बालिका की हत्या पर तालाब में शव फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने चाचा जागेश्वर चौधरी और उसके बेटे मनोज चौधरी के ऊपर भी आरोप लगाया है। आपको बता दे की 20 जून को भूमि विवाद पर तालाब की खुदाई को लेकर मृतका के पिता नरेश चौधरी और चाचा जागेश्वर चौधरी के बीच जमकर मारपीट हुई थी।
    📠 इस घटना में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना के संबंध में घायल जागेश्वर चौधरी ने पत्नी रानी देवी ने स्थानीय थाना में 6 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने 22 जून को मृतका का के पिता नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जो अभी शेखपुरा जेल में बंद है। थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि खेलने के क्रम में बालिका पानी भरे तालाब में जा गिरी थी। किसके कारण पानी में डूबने से बालिका की मौत हो गई थी।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, शेखपुरा में 6 मामलों में दर्ज पूछताछ के बाद भेजा जेल..

  • T20 वर्ल्ड कप: 17 साल बाद भारतीय टीम ने t20 विश्व कप जीता, T20 वर्ल्ड कप जीतने पर धोनी ने खास अंदाज में दी बधाई

    T20 वर्ल्ड कप : 17 साल बाद भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीता है। इससे पहले साल 2007 में यह खिताब भारत ने अपने नाम किया था। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए बधाई दी है।

    भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया है। मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसमें जीत दर्ज करते हुए भारत ने इतिहास रच दिया। ऐसे में कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी ने भी खास अंदाज में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

    2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह इतिहास दोहराया है। पीएम मोदी से लेकर तमाम देशवासी भारत की जीत से गदगद है। इस कड़ी में अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

    धोनी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि फाइनल मैच ने उनके दिल की धड़कनें बढ़ा दी थी। लेकिन आपको शांत रहने के लिए बधाई। आपने आत्मविश्वास के साथ जो किया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टा पोस्ट में भारतीय टीम की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “वर्ल्ड कप चैंपियन 2024, मेरे दिल की धड़कने भी बढ़ गई थीं। आप लोगों ने शांत रहकर, खुद पर भरोसा रखा और जो आपने किया वह बहुत शानदार है। भारत और दुनिया के हर कोने में रहने वाले भारतीयों के लिए वर्ल्ड कप घर लाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। अरे… जन्मदिन के इस खास तोहफे के लिए शुक्रिया।”

    4 ओवर में पलटा मैच

    बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कुल 176 रन बनाए थे। जिसके बाद एक बार मैच हाथ से जाता हुआ नजर आया, लेकिन 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट कर दिया। जिसके बाद मैच में भारत की वापसी हुई। इसके 18 ओवर में बुमराह ने मैच पलट दिया। वहीं 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने ना सिर्फ 4 रन दिए। बल्कि मैच का रुख भारत की ओर झुक गया और भारत ने इतिहास रच दिया।

  • (no title)

    कोटा में राइट टू एजुकेशन के 4000 फार्म रद्द किए,आवेदनों में गलतियां बात कर इन्हें रिजेक्ट किया गया, ऑनलाइन पोर्टल पर जो गाइडलाइन दी गई थी, उसी के अनुसार आवेदन भरे गए थे, स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन बड़ी संख्या में निरस्त किए गए, अभिभावकों का कहना है कि आवेदनों में गलतियां निकाल दी उसमें कमियां पूरी करने का समय नहीं दिया गया, मांग की गई है कि दोबारा आरटीई का पोर्टल खोला जाए

  • (no title)

    * बिहार /पटना: CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल Exam पेपर लीक : ईओयू की टीम ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 4 मुख्य आरोपियों को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से इनको दबोचा गया है। पकड़े गए शातिरों में पश्चिम बंगाल के 24 परगना के कौशिक कुमार, लखनऊ में जानकीपुरम के सौरभ बंदोपाध्याय, कोलकाता के न्यू बैरकपुर के सुमन बिस्वास और नार्थ 24 परगना के संजय दास शामिल हैं। ये सभी कोलकाता की कालटेक्स मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। इसी कंपनी को सिपाही बहाली के प्रश्न-पत्र छापने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    जांच में पता चला कि इसके पास अपनी कोई प्रिंटिंग प्रेस नहीं है। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय एक कमरे में चलता है। असल में यह फर्जी कंपनी है। ठेका मिलने के बाद इस कंपनी ने प्रश्न पत्र छापने का काम ब्लेसिंग सिक्योर्ड प्रेस प्राइवेट लिमिटेड को दिया, जो नियम विरुद्ध है। इस कंपनी का मालिक कौशिक कर पहले से गिरफ्तार है। इस कंपनी का नाम दूसरे कई राज्यों के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि सिपाही भर्ती मामले में भी संजीव मुखिया गिरोह का हाथ है।

  • बिहार के डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी का बड़ा बयान, प्रश्न पत्र लीक रोकने के लिए बिहार सरकार लlएगी कानून।

    * बिहार /पटना: नीट और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बिहार सरकार भी अब एक्शन में दिख रही है. बिहार सरकार ने अब प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक कड़ा कानून बनाने की योजना बनाई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच चल रही है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

    तीन से छह माह में दिलायेंगे सजा
    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार सरकार ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक सख्त कानून लाने जा रही है. विधानमंडल के आगामी सत्र में इसके लिए हम कानून लायेंगे. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. स्पीडी ट्रायल चला कर तीन से छह महीने में दोषियों को सजा दिलायेंगे. भारत सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के मकसद से एक कड़ा कानून लागू किया है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष की कैद और एक करोड़ रुपए तक के अर्थदंड का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगले विधानमंडल सत्र में हम लोग भी एक कठोर कानून लायेंगे. सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर 3 से 6 महीने में आरोपी को सजा दिलाने का काम करेगी.

    तेजस्वी यादव नहीं कर रहे घर खाली
    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में आवंटित बंगले को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बंगला उन्हें आवंटित किया गया है, वो खाली नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने पटना में हुई हल्की बारिश के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपने मौजूदा सरकारी आवास 11 एम, स्ट्रैंड रोड में पौधरोपण किया. उन्होंने आम लोगों और कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करने की अपील की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किये गये देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें. उन्होंने कहा कि 23 जून से शुरू यह अभियान छह जुलाई तक चलेगा.

Back to top button
error: Content is protected !!