A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
* आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
* दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

Back to top button
error: Content is protected !!