A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मकरोनिया कालेज में कारगिल विजय दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- मकरोनिया महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यक्रम का आयोजन एवं सैनिको का सम्‍मान किया गया । राष्ट्र के वास्तविक सेना नायक कर्नल राम सिंह, कर्नल आर एस यादव, केप्टन यूपी एस भदौरिया, मेजर एस सी शर्मा, मेजर गजराज सिंह यादव ने विजय दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को सैन्य पराक्रम से अवगत कराया । भारत के विभिन्न युद्धों की पृष्ठभूमि और युद्ध में सैनिकों के शौर्य और पराक्रम पर अपने विचार रखें । कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मेंकृपा पूर्वक पधारे सभी सेना नायकों का वंदन अभिनंदन करते हुए प्राचार्य डॉ. ए सी जैन ने कहा कि वास्तव में हम सुरक्षित हैं तो यह हमारे सैनिकों के कारण सम्भव है जैन मुनि का प्रसंग बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में जो सबसे महत्वपूर्ण धर्म है वह देश की रक्षा करना है । अतः हमे अपने समस्त सैनिकों को श्रद्धा भाव से नमन करना चाहिए अतिथि कर्नल ऐस सी शर्मा ने कारगिल युद्ध का विस्तृत इतिहास बताते हुए इसका महत्व प्रतिपादित किया । 1965 एवं 1971 की लड़ाई एवं भारत के विभिन्न युद्धों का वास्तविक वर्णन किया । उन्होंने कहा कि सेवा में केवल शहीद होने के लिए नहीं जाते वहां का जीवन बहुत सुरक्षित अनुशासित और उत्कृष्ट होता है । अतः विद्यार्थियों को राष्ट्र के लिए समर्पित होते हुए सेवा में शामिल होने का निश्चय करना चाहिए । कर्नल आर एस यादव ने कहा कि 26 वर्षों से कारगिल दिवस मनाया जा रहा है जिस प्रकार हम प्रतिवर्ष त्यौहार मनाते हैं उसी प्रकार कारगिल दिवस भी प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इनको मनाने का यह उद्देश्य है कि हम अपने राष्ट्र की महान यादों को संजोये रखें । उन्हें कभी भूले न साथ ही कारगिल युद्ध में उपस्थित विपरीत परिस्थितियों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि विपरीत स्थितियों में भी हमारी भारतीय सेवा तत्पर रही और विजय हासिल कर हमने शत्रु राष्ट्र को हराया । लगभग 527 सैनिकों ने भारत मां की रक्षा के लिए स्वयं के प्राणों को न्योछावर किया और शत्रु राष्ट्र के 1100 से अधिक सैनिक शहीद हुए जिसे आज तक पाकिस्तान स्वीकार नहीं कर सका । हमारा राष्ट्र विपरीत परिस्थितियों के बाद भी विजय हासिल कर सका । उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी ईमानदारी से अपना कर्म पूरे समर्पण भाव से करें तो जो कुछ लक्ष्य निर्धारित करते हैं उसे अवश्य प्राप्त कर सकेंगे । कैप्टन यूपीएस भदोरिया ने कहा कि मैं अधिक से अधिक विद्यार्थी को सैन्यसेवा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं । उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय नौसेना की भूमिका को बताते हुए उनकी प्रमुख विशेषताओं और महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया । सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की कि वे जो भी कार्य करें उसमें सफलता प्राप्त करें और राष्ट्र के प्रति अपने भक्ति भाव को जगाए रखें । कर्नल राम सिंह ने कहा कि लद्दाख और सियाचिन की कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय सेना, वायु सेना व नेवी इन तीनों के सहयोग से कारगिल युद्ध में हमने विजय प्राप्त की। आज तो तकनीकी युग है। इस युग में आत्म बल, कौशल, प्रशिक्षण आत्मा कौशल, अनुशासन यह सब हम अपने में जगाएं और हम सभी सैन्‍य क्षमता प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सेना में जाना चाहते हैं उनके लिए हमारी टीम सदैव मार्गदर्शन देने के लिए तैयार है । आपने अपना करियर बनाने के लिए यदि सोचा है तो इसमें एक विकल्प सैन्य सेवा का भी रखें । उन्होंने सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप पूर्ण समर्पण से महाविद्यालय आएं । अंग्रेजी शिक्षा में भी बोलने में क्षमता स्थापित करें । कंप्यूटर में भी दक्षता प्राप्त करें साथ ही आप निरंतर समाचार पत्रों का पठन करें एवं अन्य कौशलों का विकास करें जिससे आपके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके । उन्होंने आगे बताया कि 93000 पाकिस्तानियों ने1971 के युद्ध में समर्पण किया था और उनमें से लगभग बड़ी संख्या में सैनिक और उनके अफसर सागर की ढाना कैंप में ही रखे गए थे । मेजर गजराज सिंह यादव ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य बढ़ाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी समय के महत्व को समझे क्योंकि समय निकलने के बाद वापस नहीं आता । दूसरा ध्यान अपनी सेहत कर रखें क्योंकि हेल्थ को अच्छा बनाने के लिए अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें सूर्योदय से पहले उठे इससे सूर्य की तरह चमक सके। नित्य योगाभ्यास करें साथ ही सत्य बोले क्योंकि सत्य बोलने वाले की कभी नजरे झुकती नहीं । न केवल बड़ों को वरन् छोटों को भी सम्मान दें क्योंकि सम्मान देना मतलब सम्मान पाना है । काम के प्रति समर्पित रहे, त्याग का भाव रखें, देश का मान रखें समाज का मान रखें । सागर के दूसरे दानदाता गुलजारीलाल जैन ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर डॉ. रितु विश्वकर्मा ने ए मेरे वतन के लोगों गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सत्या सोनी ने संचालन किया एवं आभार आर सी प्रजापति ने माना । संस्था के प्राचार्य डॉ. ए सी जैन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्‍त स्‍टॉफ एवं लगभग 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी विद्यार्थी हमारे राष्ट्र नायकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन उनके अमूल्य वचनों से लाभान्वित हुए । इस कार्यक्रम का राष्‍टगान के साथ समापन हुआ ।

Back to top button
error: Content is protected !!