
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियर परिवार ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
सांकरा, 30 जुलाई 2025: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हरियर परिवार द्वारा आज ग्राम सांकरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्रामीण नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, स्कूली छात्र-छात्राएँ एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा उपस्थित थे। उनके साथ जनपद सदस्य श्री राजेश नाथ गोसाई, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री नागेन्द्र बोरझा, उपसरपंच श्री हरीश कुमार साहू, अध्यक्ष श्री महेंद्र नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती शशि ध्रुव एवं पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सुलोचना साहू, जन्मजय साहू, बंटी साहू, भूपेश साहू, अमृत साहू, रोशन साहू, डिगेश साहू, तोशक पटेल, मिथलेश पटेल, भुनेश्वर साहू, लव कुमार साहू, मुंगेश, नेमु साहू, बल्लू साहू, श्रवण यादव भी उपस्थित रहे I
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्राम परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता व हरियाली बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। हरियर परिवार की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का आग्रह किया। तथा हरियर परिवार की ओर से पिछले वर्ष 1100 से भी अधिक पेड़ लगाया गया था, जो आज भी संरक्षित है