
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
*मण्डला, 30 जुलाई 2025″एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए कल्पतरु विधापीठ विद्यालय, महाराजपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मातृभूमि और मातृत्व को समर्पित करते हुए विद्यार्थियों में प्रकृति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार तथा पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने वाले पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री परसराम रजक ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजेश क्षत्रिय और श्री अजय कांड्रा रहे, जिनके मार्गदर्शन और सहभागिता से कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अभियान में विद्यालय के समर्पित शिक्षकों—श्री नीरज कांड्रा, श्री गौरांग रजक, एवं श्रीमती ममता रजक—ने सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही शालेय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी के सहयोग से विद्यालय परिसर को हरियाली की ओर अग्रसर किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें लगाए गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और सभी को इस पहल को सतत रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।