
बस्ती मंडल
।। मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का किया निरीक्षण।।
बस्ती।। बुधवार दोपहर बाद मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद संसाधनो के बारे में विधिवत जानकारी हासिल की। वे लगभग 2:15 बजे अस्पताल पहुंचे तथा 3:30 बजे तक अस्पताल के अंदर व बाहर गहनता से जांच पड़ताल किया उन्होंने सबसे पहले साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित कर प्रभारी चिकित्साधिकारी अधिकारी अनूप कुमार को साफ सफाई के लिए सख्त हिदायत दिया। उन्होंने ओपीडी आईपीडी रजिस्टर चेक करने के बाद दवा वितरण काउंटर एवं स्टोर रूम में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ एक्स-रे एवं जेएसवाई रजिस्टर में अंकित केस के मुताबिक महीने का एवरेज जाना। वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीन की उपलब्धता एवं रखरखाव के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने लैब में होने वाली जांच एवं वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। कर्मचारी आवास को भी देखा। हालांकि वह मीडिया से कुछ बताने व फोटो खिंचवाने से कतराते नजर आए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण में सारे कर्मचारी उपस्थित रहे सब कुछ ठीक रहा।