
जिला बिजनौर के तहसील नगीना के ग्राम औरंगाबाद उर्फ लाल वाला के बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा जिला महासचिव गुरपेज सिंह गुरी की अध्यक्षता में धरना दिया गया,जिसमें बिजली घर से संबंधित क्षेत्र की जनता की समस्याएं जैसे रात के समय में रोस्टिंग की समस्या, हर महीने बिल न बनना , खराब मीटरो का ना बदला जाना, बारिश के समय में बार-बार ट्रिपिंग होना, गांव मे लो वोल्टेज की समस्या आदि मुख्य रही.
इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने बिजली घर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले विद्युत कर्मचारी को चेतावनी दी गई कि ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को पदाधिकारियों ने घेरा, और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की चेतावनी दी.
जिस पर एसडीओ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया.
उपस्थित रहे मंडल महासचिव मोहित चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह, जिला सचिव दिलशाद अंसारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,तहसील उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, ग्राम अध्यक्ष औरंगाबाद टीकाराम सिंह, मो. यामीन, लाखन कुमार,युवा नेता राजा कुमार, सूर्यवंशी दिलेराम, मलकीत सिंह, सोनू कुमार , मोनू कुमार, सचिन चौधरी, विंटू पाल, राकेश पाल, दीपक कुमार आदि.