
पीलीभीत। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत पीलीभीत के युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी व युवा महासचिव बलजीत सिंह द्वारा तहसील पूरनपुर क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसके तहत पूरनपुर से कई किसानों ने भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने कहा कि भाकियू टिकैत ही किसानों की सच्ची हितैषी है और संगठन की मजबूती में ही सभी का हित है। सभी कार्यकर्ता किसानों के लिए संघर्षरत रहें। किसी भी मजदूर, किसान का शोषण नही होने दिया जाए। चाहे इसके लिए लम्बा संघर्ष क्यो न करने पड़े। इस मौके पर जशनदीप को युवा जिला उपाध्यक्ष पीलीभीत की ज़िम्मेदारी दी गई। इस दौरान गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह ,जामुना प्रसाद, काला सिंह, झिरमिल सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।