
समाहरणालय, गया
(जिला जन सम्पर्क शाखा)
गया, 29 जुलाई 2025, विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 का आयोजन दिनांक 06 सिंतबर से 21 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। इस मेल में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पिंडदानी/श्रद्धालु अपने पितरों की तर्पण हेतु गया जी आते हैं।
जिले में एकाएक इतनी बड़ी संख्या में पिंडदानी/श्रद्धालु को मूलभूत सुविधाएं तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन इत्यादि एकत्रित होकर तीन माह पूर्व तैयारी में जुट जाते हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा गठित विभिन्न समितियों में से आज आवासन, साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल प्रभारी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने आवसान स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बताया गया कि सभी आवसान स्थल पर साफ सफाई, सेफ्टी टैंक की सफाई, पेयजल आपूर्ति इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। निर्देश दिया गया कि सभी आवसान स्थलों तथा मेला क्षेत्र के सभी पेयजल बिंदु की पानी सैंपल का लैब टेस्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे। जहां पानी दूषित पाया जाता है, वहां सूचना बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आमलोग उस दूषित पानी का उपयोग नहीं करें।
बैठक में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल गया को निर्देश दिया गया कि जिले के पानी टंकी की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्थानीय गांधी मैदान में बनाए जाने वाले टेंट सिटी में पूर्व वर्ष के आधार पर पेयजल आपूर्ति हेतु अभी से समीक्षा कर लें।
बैठक में बताया गया कि सीतापथ तथा विष्णुपथ के दीवारों पर पूर्व वर्ष बनाए गए मिथिला पेंटिंग का रंग फीका हो गया है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि इसकी जांच करते हुए ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम गया को निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त ड्राइव चलना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी नालों की साफ सफाई यथाशीघ्र करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन को निर्देश दिया गया कि सभी आवसान स्थलों पर गया जी जिले के आसपास के पर्यटक स्थलों की जानकारी से संबंधित फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि आने वाले पिंडदानी/श्रद्धालुओं को गया जी के साथ-साथ अन्य स्थलों की भी जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विभागीय, ज़िला पर्यटन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़