
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन द्वारा शासकीय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुरहाई, संकुल शासकीय हाईस्कूल बरोदा सागर, विकास खण्ड जैसीनगर का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उमावि भापेल, सीहोरा व पीएमश्री मसुरहाई का निरीक्षण किया गया। भापेल व सीहोरा में शिक्षक उपस्थित मिले व कक्षाएं सुचारू रहीं। मसुरहाई में प्राथमिक विभाग बंद मिला, माध्यमिक विभाग के 14 में से 10 शिक्षक अनुपस्थित थे, अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। प्राचार्य द्वारा संस्था पर नियंत्रण नहीं पाया गया, व्यवस्थाएं अव्यवस्थित थीं। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल दस शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक मुकेश कुमार सैनी, महेश कुमार अहिरवार, गुड्डी खाटोल, रूबी पटैल, अनीता शर्मा, विनीत कुमार जैन, मीना कोरी, अविनाश मिश्रा, शबनम खान (प्राथमिक शिक्षक) शामिल हैं। इन सभी की गैरहाजिरी बिना पूर्व सूचना के पाई गई, जो कि शासकीय सेवा नियमों का उल्लंघन है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह करवाई नियमित जारी रहेंगी।