
देवबन्द:-
दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद के लिए यह एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण हैं जब विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत जिला सहारनपुर से डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर (डीटीसी) के रूप में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है ।
सीबीएसई द्वारा नियुक्त डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और उत्तरदायित्वपूर्ण होता है। इस भूमिका में श्रीमती शर्मा जी को प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं, जैसे जिले के सभी सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन और समन्वयन, सीबीएसई द्वारा निर्देशित क्षमता निर्माण और कौशल विकास कार्यशालाओं का प्रभावी संचालन। साथ ही, प्रशिक्षणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु फीडबैक एकत्र करना तथा डिजिटल व शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा देना ताकि शिक्षक आधुनिक तकनीक से जुड़ सकें।
श्रीमती सीमा शर्मा जी की शिक्षा, प्रशासन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में दीर्घकालिक सेवा एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया है। उनके कुशल नेतृत्व में दून वैली पब्लिक स्कूल ने पिछले कई वर्षों में शिक्षा, अनुशासन और तकनीकी क्षमता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है।
विद्यालय के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने इस उपलब्धि पर श्रीमती शर्मा जी को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय की प्रधानाचार्या को नहीं बल्कि पूरे विद्यालय परिवार को मिला है। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनुराग सिंघल जी ने प्रधानाचार्या के शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि वे इस नई भूमिका में भी उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करेंगी
इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्यो सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । उनका यह चयन निश्चित ही क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।