
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की यादव बस्ती में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। रविवार को अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने वाला आरोपी अभय उर्फ भुट्टन अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच गांव में दहशत और अंधविश्वास का माहौल बना हुआ है।
तंत्र-मंत्र में विश्वास, कठोर स्वभाव का था अभय
गांव वालों के अनुसार, अभय का स्वभाव अत्यंत कठोर था और वह तंत्र-मंत्र में अंधविश्वास की हद तक विश्वास करता था। उसने अपने निर्माणाधीन मकान में कुछ ऐसी रहस्यमयी तस्वीरें लगाई थीं, जो उसके झुकाव को प्रमाणित करती हैं। एक बार बीमार पड़ने पर उसे एक बाबा के पास ले जाया गया था, जिसके बाद वह स्वयं पूजा-पाठ और तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त रहने लगा था।
शवों के अंतिम संस्कार से भी कटी रही यादव बस्ती
हत्या के बाद शिवराम (70), उनकी पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम (35) के शवों का अंतिम संस्कार शिवराम के साले शिवशंकर यादव ने किया। गांव के लोग अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। यादव बस्ती में कोई भी मृतकों के घर की तरफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ग्रामीणों में अंधविश्वास और भय इस कदर है कि वे अजनबी को देखते ही बातचीत बंद कर लेते हैं।
तीन दिन बाद भी घर में पसरा सन्नाटा, भूखे हैं मवेशी
घटना के तीन दिन बाद भी शिवराम के घर में पहले जैसा ही सामान पड़ा है। चूल्हे में कंडे की राख, घर में फैली प्याज, बिस्तर और लकड़ी का बोटा ज्यों का त्यों पड़ा है। घर के दो मवेशी भूख से व्याकुल हैं और किसी को देखते ही रंभाते हैं। दीवारों पर तांत्रिक चित्र और कमरे में फैली अजीब वस्तुएं ग्रामीणों के भय को और गहरा कर रही हैं।
तीन पुलिस टीमें तलाश में लगीं, गिरफ्तारी जल्द
एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि अभय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। मंगलवार को पुलिस ने डिलियां गांव के आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया और आरोपी की तस्वीर दिखाकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
डरे हुए हैं ग्रामीण, चुप्पी साधे हैं सभी
गांव में लोग न तो मीडिया से बात कर रहे हैं और न ही एक-दूसरे से। हर कोई इस जघन्य घटना और आरोपी के तांत्रिक विश्वास को लेकर सहमा हुआ है। पुलिस की निगरानी के बावजूद लोगों में भय बना हुआ है और आरोपी की गिरफ्तारी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।