
डीडवाना-कुचामन जिले में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेंद्र खड़गावत ने मंगलवार को वीसी के जरिये बैठक लेकर सभी ईआरओ, एईआरओ,सीबीईओ एवं एसीबीईओ को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े संबंधित अधिकारियों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान करने, गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे सभी प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी एवं प्रक्रिया की सूचना स्वयंसेवकों के माध्यम से मतदाताओं को देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित किये जा रहे बीएलओ के प्रशिक्षण की जानकारी लेकर प्रशिक्षण समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी अधिकारियों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह एवं सुबे सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे एवं सभी ब्लॉक के निर्वाचन से जुड़े अधिकारी वीसी जुड़े रहे।