
डीडवाना-कुचामन जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट की पहचान, अतिक्रमण,सड़को पर तकनीकी सुधार, संकेतक बोर्ड लगाने सहित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 458 पर जल निकासी की स्थाई व्यवस्था करने, ब्लैक स्पॉट को दुरस्त करने, सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाने, राजमार्ग पर स्थित घुमाव व मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगाने एवं आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग,मेगा हाईवे एवं स्टेट हाईवे से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे के नजदीक स्थित विद्यालयों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने, आवारा पशुओं के रिफ्लेक्टर लगाने, बारिश से टूटी सड़कों की मरम्मत करने, सभी टोल प्लाजा पर टॉयलेट की सुचारु व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि गत बैठक में जिला कलक्टर डॉ.खड़गावत ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग,मेगा हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं तकनीकी सुधार के लिए कमेटी गठित कर सर्वे करने के निर्देश दिए थे, इस दौरान गठित कमेटी की सर्वे रिपोर्ट पर भी चर्चा कर दिये गए सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परिवहन विभाग को पुलिस विभाग के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आगामी सप्ताह से जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ‘सेफ आई सेफ हाईवे’ अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में स्थित सभी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों विशेष रूप से भारी वाहन चालकों की आँखों की जांच की जायेगी और उनको चश्मों का वितरण किया जायेगा। साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांचे जैसे रक्तचाप, शुगर इत्यादि की भी जांचे नि:शुल्क की जायेगी और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पी सी सैनी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, नगर परिषद आयुक्त डीडवाना भगवान सिंह, नगर परिषद आयुक्त कुचामन देवीलाल सहित राष्ट्रीय राजमार्ग, रिडकोर, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।