
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
रसड़ा (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने सोमवार को खनवर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
जनता दरबार में सुल्तानपुर गांव के पप्पू सिंह ने सड़क और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग उठाई। वहीं पकड़ीहरख बसंत के ग्राम प्रधान हरेराम ने गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की मांग की। सोनापाली गांव के ग्रामीणों ने दलित बस्ती में पक्की सड़क बनवाने की मांग रखी।
विधायक उमाशंकर सिंह ने इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अवर अभियंताओं को निर्देश दिया कि गांवों में जाकर आवश्यक सर्वेक्षण कर सड़कों का एस्टीमेट तैयार करें। साथ ही, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए ऊर्जा विभाग के निदेशक से बातचीत कर कार्य को जल्द शुरू कराने का भरोसा भी दिलाया।
उन्होंने कहा, “मैं क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण लोगों से मिलना संभव नहीं था, लेकिन अब हर समस्या को प्राथमिकता से सुना और हल किया जाएगा।”
जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर संतोष पाण्डेय, पिंकी सिंह, सुनील चौहान, मुकेश सिंह, रहमान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, बलिया