A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फलोदी जिले में फलोदी पुलिस कि बड़ी कार्रवाई

आमजन में विश्वास अपराधियों में भय देखने को मिल रहा है फलोदी जिले में

फलोदी जिले की पुलिस मुस्तैद 

 फलोदी पुलिस द्वारा स्कोर्पियो गाडी में तोडफोड और मारपीट के
प्रकरण में तीन और आरोपी गिरफ्तार।
 श्रवण कुमार हैड कानि थाना फलोदी की सूचना पर कार्यवाही।

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि थाना फलोदी में हुई मारपीट व स्कोर्पियों गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना में जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में श्री महेन्द्र दत निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी फलोदी मय टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया

घटना का विवरण 

दिनांक 24.07.2025 को परिवादी श्री अनिल कुमार निवासी मांजूनगर मूंजासर थाना लोहावट जिला फलोदी के साथ असलम खां वगैरा 8-10 आरोपीगणों ने मिलकर बोलेरो कैम्परों को परिवादी की स्कोर्पीयो गाडी के आगे व पीछे से घेर कर रूकवाकर बोलेरो केम्परों से टक्कर मारकर परिवादी की गाडी स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर परिवादी के दोस्त के साथ मारपीट की गई।
पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई का विवरण 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपीगणों की दस्तयाबी हेतु थाना फलोदी से 2 अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपीगणों की जगह-जगह तलाष की गई। दिनांक 29.07.2025 को मुखबिर इतलानुसार तीन आरोपीगणों को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। प्रकरण में पूर्व में दिनांक 27.07.2025 को प्रकरण में विषेष अभियान ’’एरिया डोमिनेशन’’ के दौरान दो आरोपी असलम पुत्र उमराव खां मुसलमान निवासी बापिणी व जगदीश पुत्र मोतीराम जाति जाट निवासी सांवरीज को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफतार किये गाए व्यक्ति 

 

1. सदाम हुसैन पुत्र मोहम्मद खां जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बरकत कॉलोनी फलोदी पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी
2. बरकत खां पुत्र इमामदीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मोहरा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी
3. काला उर्फ सरदार पुत्र सरीफ खां जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी डरियो की ढाणी छीला पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी
तरीका वारदात व उदेश्य- मुलजिम सदाम हुसैन व काला उर्फ सरदार आदतन बदमाश है। सदाम के विरूद्व पुलिस थाना फलोदी पर मारपीट, एनडीपीएस एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के कुल 7 प्रकरण दर्ज है। मुलजिम काला उर्फ सरदार भी आदतन चोर व लूट करने का आदि है। जिसके विरूद्व नकबजनी व लूट के थाना फलोदी व थाना औसियां पर कुल 4 प्रकरण दर्ज है। दोनों आरोपी पूर्व में गिरफ्तारशुदा जगदीश हुडा, असलम की तूफानी गैंग के सदस्य है। जो खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा करने, लड़ाई झगड़ा करने के आदि है। जो जमीनों पर कब्जा करने की नियत से विरोधी पक्ष को डराने, धमकाने, लड़ाई झगड़ा करने तथा हमला करने की फिराक में रहते है।

रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी

Back to top button
error: Content is protected !!