
*वन्दे भारत लाइवटीवी न्यूज़फिरोजाबाद*
*टूंडला के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी ने किया लखनऊ ससुराल में सुसाइड।ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी थी पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी।CBCID में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है मुकेश प्रताप सिंह।लखनऊ पुलिस लाइन में रहते है मुकेश प्रताप सिंह।जिनकी पत्नी ने घर के पंखे पर लटक कर की आत्महत्या, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना।अचानक हुई घटना से मृतका के परिवार में पसरा मातम*।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*