
पुणियाँ :- रुपौली प्रखंड में आशा की बहाली में भारी अनियमता
मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के आशा कर्मी को वार्ड नंबर आठ में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि वार्ड नंबर 2 की आशा कर्मी का घर वार्ड नंबर 2 में, वोटर लिस्ट में नाम वार्ड नंबर 2 में उसको लगभग हाफ किलोमीटर वार्ड नंबर 8 में शिफ्ट कर दिया गया और वार्ड नंबर 2 में नई आशा बहाली किया जा रहा है
वार्ड नंबर 8 की जनता का हक मारा जा रहा है
एक ही वार्ड में दो-दो आशा कर्मी की बहाली किया जा रहा है
इसी प्रकार से वार्ड संख्या 14 के आशा कर्मी को वार्ड नंबर 9 में शिफ्ट किया जा रहा है जबकि वोटर लिस्ट में नाम वार्ड नंबर 14 में है और फिर वार्ड नंबर 14 में दूसरी आशा कर्मी का बहाली किया जा रहा है
वार्ड नंबर 9 के जनता का हक भी मारा जा रहा है
जबकि वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य द्वारा प्रमाणित किया गया है कि यह जो वार्ड नंबर 14 की वर्तमान आशा है वह वार्ड नंबर 14 का स्थाई निवासी है
और वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य द्वारा प्रमाणित किया गया है कि वार्ड नंबर 9 का स्थाई निवासी नहीं है वार्ड नंबर 9 में आशा का बहाली किया जाए
इस मामले में रुपौली रेफरल अस्पताल प्रभारी नीरज सर से पूर्णिया सांसद महोदय श्री पप्पू यादव जी ने बात किया तो बताया गया कि वहां पर जनसंख्या कम है जबकि वर्तमान जनसंख्या 700 से ज्यादा है
2022-23 में जो सर्वे किया गया था उसमें 697 जनसंख्या है और आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा चार पांच साल पहले सर्वे किया गया था उसमें भी 600 कुछ था तो आज 700 प्लस है प्रभारी सर कैसे बोल रहे हैं जनसंख्या कम है
इसका मुख्य कारण है रेफरल अस्पताल रुपौली में लगभग 10 वर्षों से पदस्थापित BCM कुंदन कुमार
भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु BCM कुंदन कुमार का तबादला होना बहुत जरूरी
पूर्णिया जिला के रेफरल अस्पताल रुपौली में लंबे समय से कार्यरत है BCM कुंदन कुमार
आखिरकार स्थानांतरण क्यों नहीं? क्या एक ही स्थान पर पद स्थापित रहना भ्रष्टाचार नहीं है?
भिखना पंचायत में एक पति के दो पत्नी एक पत्नी आशा तो दूसरी पत्नी फैसिलेटर है
अहम भूमिका में BCM कुंदन कुमार है
इस भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए BCM कुंदन कुमार का रुपौली रेफरल अस्पताल से तबादला होना यानी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना माना जाएगा।