
गाजनगढ़ खारड़ा सड़क की बीच रपट की जगह पुलिया बनाने की मांग की ग्राम वासियों ने बरसात में जल भराव से आना-जाना होता है बंद।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ खारड़ा सड़क के बिच में रपट बनी हुई हैं। जहां पर बरसात की दिनों में रपट पर 4 फीट पानी भर जाता है बरसात बंद होने पर भी करीब 10 दिनों तक 3 फुट पानी भरा रहता है रपट पर पानी भराव से लोगों व वाहनों का आना-जाना बंद हो जाता है ग्राम वासियों ने गाजनगढ खारडा सड़क के रपट की जगह पुलिया बनाने की मांग की है। वह 3 माह पहले सड़क का डामरीकरण हुआ था जो अब सड़क 4 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई है। आम जन को आने-जाने में परेशानी हो रही है जल्दी से कार्रवाई नहीं हुई तो लोग आंदोलन करेंगे।





