
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे(पेंड्रावन)सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 जुलाई 2025//जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम परसदा बड़े स्थित हितेश ढाबा से 10.4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी कमलेश साहू को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश एवं कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
पाउच में पैक कर कर रहा था बिक्री
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोसीर वृत्त की आबकारी टीम ग्राम परसदा बड़े में पहुंची। मौके पर आरोपी कमलेश साहू को हितेश ढाबा से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। ढाबे की तलाशी लेने पर एक सफेद थैला बरामद हुआ, जिसमें पारदर्शी पॉलिथीन की 52 पन्नियां, प्रत्येक में 200 मिलीलीटर महुआ शराब पाई गई।
कुल मात्रा 10 लीटर 400 मिलीलीटर (10.4 लीटर) महुआ शराब को गवाहों के समक्ष परीक्षण कर जप्त किया गया।
कानूनी कार्यवाही व जेल भेजा गया
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) व 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है|
टीम का रहा विशेष योगदान
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू, मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खंडे, मोहनलाल चौहान का उल्लेखनीय योगदान रहा।आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।