A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद जमीन के विवाद में फायरिंग, बच्चे को गोली लगी: में दो पक्षों में हो रही थी फायरिंग; रास्ते से गुजर रहा बच्चा चपेट में आया

मुरादाबाद में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षों
में फायरिंग हो गई। रास्ते में जा रहा 12 साल का एक
बच्चा फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गया। बच्चे
को जांघ में गोली लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही SSP सतपाल अंतिल ने
सरेआम फायरिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
के निर्देश मझोला पुलिस को दिए हैं। एसएसपी ने
फायरिंग करने वालों के सभी संभावित ठिकानों पर तुरंत
दबिश देने के लिए टीमें रवाना करने का आदेश दिया है।
उधर, गोली लगने से घायल हुए बच्चे को लहूलुहान
हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां
डॉक्टर्स ने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटना का
वीडियो भी सामने आया है। मंगलवार सुबह करीब 11
बजे मझोला थाना क्षेत्र में गांगन वाली मैनाठेर में 24
फिटा रोड निवासी मोहम्मद राशिद का 12 साल का बेटा
फैजान किसी काम से घर से निकला था।इमियां कालोनी निवासी असलम यहां एक प्लाट पर
कब्जा करने पहुंचा। जिसे लेकर उसका दूसरे पक्ष के
गांगन वाली मैनाठेर निवासी बाबू तेली से झगड़ा चल
रहा था। असलम ने प्लाट में साफ-सफाई का काम शुरू
कराया तो दूसरे पक्ष को इसकी सूचना मिल गई।
गांगन वाली मैनाठेर निवासी बाबू तेली अपने कुछ
साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा और फायरिंग शुरू
कर दी। इसी फायरिंग में एक गोली 12 वर्षीय फैजान
की जांघ में लग गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का
पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने
आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर
छापामारी की है। पुलिस इस वारदात में शामिल दोनों
पक्षों को सरगरमी से तलाश कर रही है।
घटना के बाद परिजन घायल किशोर को जिला
अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने घायल का
इलाज शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दोनों पक्ष फरार हैं।
पीड़ित की ओर से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घायल फैजान के पिता राशिद दिल्ली रोड स्थित एक
फॉर्म में मजदूरी करते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!