A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद: सिरसागंज में पुलिस मुठभेड़, 24 मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू घायल हालत में गिरफ्तार

फिरोजाबाद: सिरसागंज में पुलिस मुठभेड़, 24 मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू घायल हालत में गिरफ्तार

फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 24 मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर सोनू को घायल कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, सोनू लूट और चोरी की योजना बना रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर किठौत मोड़ के पास चेकिंग के दौरान उसे रोका गया। बाइक से भागते वक्त वह फिसल गया और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

पुलिस ने मौके से 06 लूटे/चोरी किए गए मोबाइल, ₹5,500 नकद, चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
सोनू पुत्र सतीश उर्फ बच्ची, निवासी थाना भौगांव, जनपद मैनपुरी, हाल निवासी गिहार कॉलोनी, सिरसागंज।

अपराधिक इतिहास:
सोनू पर मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा और इटावा में गैंगस्टर, लूट, चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स और आबकारी एक्ट समेत कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना मलपुरा, आगरा में 48 हजार की लूट के मामले में भी वांछित था।

बरामद सामान:

06 चोरी/लूट के मोबाइल

₹5,500 नकद

स्प्लेंडर प्लस बाइक (बिना नंबर प्लेट)

315 बोर तमंचा

1 जिंदा व 2 खोखा कारतूस

पुलिस टीम में शामिल:
थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह समेत 12 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!