
(1) दिनांक-01.08.2025 को बरटांड़ बस स्टैण्ड एवं धनबाद रेलवे स्टेशन से परिचालित होने वाली सभी यात्री बसों का परिचालन बिनोद बिहारी चौक के पास किया जायेगा। किसी भी प्रकार का यात्री बसों का परिचालन धनबाद के शहरी क्षेत्रों में नहीं किया जायेगा।
(II) किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निम्न गोल-बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि रास्ते से वर्जित रहेगा।
(III) किसान चौक से मैथन बार्डर तक किसी भी बड़े एवं छोटे वाहन का सड़क पर ठहराव वर्जित रहेगा।
(IV) किसान चौक से आई०एस०एम० मुख्य द्वार तक के निम्न आने-जाने वाले सड़क के किनारे मोटरसाईकिल / कार एवं अन्य सभी प्रकार के वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा।
किसान चौक – निरंकारी चौक – प्रभातम मॉल – सिटी सेंटर- एस०एस०एस०एल०टी० कॉलेज – रणधीर वर्मा चौक – पुलिस केन्द्र धनबाद – आई०एस०एम० गेट के रास्ते मे सड़क के किनारे मोटरसाईकिल / कार एवं अन्य सभी प्रकार के सभी वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा।
(V) किसान चौक से मेमको मोड़-सिटी सेन्टर लूबी स्कूलर रोड़-रणधीर वर्मा चौक-पुलिस केन्द्र, धनबाद-आई०एस०एम० गेट-सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णतः वर्जित रहेगा।