
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। प्रतिष्ठित स्वीट हाउस में काम कर रहे श्रमिक की हुई मौत।।
फ्रिज में करंट लगने से बताई जा रही है घटना,श्रम विभाग पर उठ रहा सवाल !
संतकबीरनगर। खलीलाबाद के कोतवाली क्षेत्र के समय माता मंदिर चौराहे पर स्थित मधु कुंज स्वीट हाउस में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई, हालांकि यह बात प्रोपराइटर के द्वारा बताई गई है। घटना होते ही स्वीट हाउस में काम कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। आनंन-फानन में मजदूर के परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। जानकारी के गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बिगहि निवासी 47 वर्षीय घरभरन यादव पुत्र नकछेद स्वीट हाउस पर काम करते थे, इसी दौरान फ्रिज खोलते ही उन्हें करंट लग गया दुकान के अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सूत्रों के हवाले से जानकारी स्वीट हाउस ने श्रमिक का श्रम विभाग में नहीं कराया था पंजीयन।
किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान या अन्य स्थान पर काम करने वाले मजदूर और वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करना आना आवश्यक होता है लेकिन यहां पर मधुकुंज स्वीट हाउस ने मृतक घरभरण का पंजीकरण श्रम विभाग में नहीं कराया था, इससे स्वीट हाउस की यह भी लापरवाही सामने आ रही है! लेकिन जनपद के अधिकांश प्रतिष्ठा मजदूरों से काम लेने वाले श्रमिकों का पंजीकरण नहीं कराया जाता है जिसकी कलई खुल रही है!
सवालों के घेरे में भी विभाग
एक तरफ कामगार और श्रमिकों के लिए विभाग अभियान चलाकर पंजीकरण करके सरकार की सुविधाओं का लाभ देने का बड़े-बड़े दावा करता है, लेकिन इस तरह के हदसे होने के बावजूद विभाग चुप्पी साधे रहता है ! सवाल तो यह उठता है कि आखिर विभाग कब तक श्रमिकों के मौत का तमाशा देखता रहेगा ?