A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुर

सुहैल आलम मंसूरी को बनाया गया प्रदेश महामंत्री मीडिया

*कानपुर*

वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर के द्वारा सुहैलआलम को पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें युवाओं को संगठन से जोड़ने तथा मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान तथा पारदर्शी तरीके से पत्रकारिता करने एवं दलित शोषित वंचित पिछड़े अति पिछड़े निर्बल वर्ग के लोगों के हाथ अधिकार उनके कल्याण के लिए कार्य करने हेतु निर्देशित किया बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुहैल आलम को अंग वस्त्र एवं फूलमालाओं के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि शंकर हवेलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जैकम नकवी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया वंचित समाज उत्तर प्रदेश सुहैल आलम प्रदेश महामंत्री मीडिया वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति उत्तर प्रदेश,मोहम्मद अयान, समीर खान ,कासिम, अशरफ, कासान, अलेक्स ,शादाब खान आमान, सैफान,विकास यादव, साहिल हसन, रशीद अन्य लोग मौजूद रहे सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष हवेलकर जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग आगामी 24 अगस्त को होने वाले सामाजिक राष्ट्रीय महासम्मेलन जो कानपुर में होना उसके लिए की जी जान से लाग जाएंl*

Back to top button
error: Content is protected !!