
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सीडीओ द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आरएडी), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत खेत तालाब योजना एवं पं. दीन दयाल उपाघ्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई (कृषि) बहराइच द्वारा कराये जा रहे कार्याे की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत खेत तालाब योजना में 53 खेत तालाब खोदे जाने हेतु इकाई को धनराशि आवंटन हुई है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार आवंटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए तालाब के लाभार्थियों को मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया जाय। सीडीओ ने निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिकाधिक कृषक लाभान्वित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना के बारे में अधिक से अधिक क्षेत्र लक्ष्यानुसार उपचारित करने के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (आरएडी) योजना में कलस्टर के लाभार्थियों के चयन एवं समय से योजना क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा द्वारा उपस्थित कृषको द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर दिया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, एसडीओ नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए सुरेन्द्र पाल, अवर अभियन्ता कृषि नितिन कुमार व योगेंद्र सिंह, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, हरी नरायन सिंह उर्फ बब्बन सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रखर तिवारी की रिपोर्ट