
कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा सरकारी विद्यालय में पौधारोपण किया गया
कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ की टीम द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सीकर जिले के सरकारी स्कूलों, कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं आस पास के गाँव, ढाणियों में लगातार सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसके तहत सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मीरण नेछवा में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधे लगाए गए । इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताकर पौधे को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई गई ।
कमूल एक सहारा संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि इस मानसून में कमूल एनजीओ द्वारा अब तक कुल 1137 पौधे वितरित किए जा चुके हैं । इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी रामसिंह तेतरवाल, शहरी विकास फगेड़िया, शिवकरण, पवन मोगा, प्रधानाध्यापक गणेश राम, जितेंद्र दायमा, ओमप्रकाश मेघवंशी, विकास, महेंद्र मेघवाल, मंजू, सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।