
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार, 29 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए।
इस जनसुनवाई में ग्राम कड़ोदकला के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की मांग, अवैध निर्माण कार्य रूकवाने, कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण करने, मुआवजा राशि कम मिलने की शिकायत, जमीन पर जबरन कब्जा करने, निजी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत् श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, रास्ता खुलवाने, खेतों पर जाने वाले रास्ते से अवरोध हटाये जाने, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने, फार्मर रजिस्ट्री के लंबित भुगतान और सर्वेयर को उनका हक दिलवाने इत्यादि विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।