
चित्रकूट 30 जुलाई 2025
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज अध्यक्षता में व मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस छेत्राधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण को लेकर मीटिंग तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुई
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में व मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस छेत्राधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण को लेकर मीटिंग तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुई। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसको जिस सेक्टर में कार्य दिया गया है उसे दृढ़ता पूर्वक अपने अधिनस्थ से समन्वय बनाकर करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता, मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जनपद चित्रकूट में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रमण को देखते हुए हेलीपैड, तुलसी जन्म कुटीर, तुलसी रिसॉर्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिए। अपर पुलिस महानिदेशक ने संबंधित स्थल पर लगे ड्यूटी कर्मियों को भी निर्देशित किया की अपनी स्थल पर दृढ़ता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जिनको जो ड्यूटी स्थल दिया गया है वहां पर सक्रियता के साथ ड्यूटी करें।