
रिपोर्टर विनोद कुमार
प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने मुस्लिम सहयोगियों के साथ सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की तस्वीर हाथों में लेकर गगन भेदी जयकारे लगाते हुए तिलक,आरती,पुष्पवर्षा कर मिष्ठान स्पर्श कराकर वहां उपस्थित लोगों में वितरित कर खुशी का जश्न मनाया।
वक्ताओं ने कहा कि 22 वे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने 19 मार्च 2017 में मुख्यमंत्री की शपथ ली फिर 2022 में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने राज्य के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पर रहने वाले पहले नेता बनकर इतिहास रच दिया 8 साल 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया।इनके नेतृत्व में प्रदेश में कई विकासात्मक कार्य हुए।इस अवसर पर राहिल हसन,मो.जुबैर,मो.अकरम,
किश्वरी बानो सिद्दीकी,रश्मि शुक्ला,हरमनजी सिंह,अली हसन,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई राष्ट्रभक्ति-स्वयंसेवक उपस्थित रहे