
सहारनपुर, पीडीए पाठशाला की शुरुआत से गरमाई सियासत, फरहाद गाड़ा बोले — भाजपा स्कूल बंद कराएगी, तो हम खोलेंगे पाठशाला!
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश – 29 जुलाई 2025 | रिपोर्ट: एलिक सिंह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू हुए ‘पीडीए पाठशाला’ अभियान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है। यह अभियान विशेषकर उन क्षेत्रों को लक्ष्य बना रहा है, जहां भाजपा सरकार की नीतियों के चलते सरकारी स्कूलों को मर्ज या बंद किया गया है, और गरीब व वंचित तबके के बच्चों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है।
इसी क्रम में सहारनपुर के तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत मल्हीपुर रोड स्थित ग्राम नया गांव (सिद्पुरा) में जिले की पहली ‘पीडीए पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस पहल की अगुवाई वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने की।
📚 शिक्षा का अधिकार छीनने नहीं देंगे: फरहाद गाड़ा
कार्यक्रम के दौरान फरहाद गाड़ा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा:
“बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान में शिक्षा का अधिकार दिया है। भाजपा सरकार सुन ले और आँख खोल कर देख ले – हम किसी भी हालत में बच्चों से उनका यह अधिकार छिनने नहीं देंगे।”
उन्होंने भाजपा पर शिक्षा विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ करोड़ों रुपये झूठे प्रचार में खर्च कर रही है और दूसरी तरफ स्कूल बंद कर रही है।
“अगर भाजपा के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं, तो कोई बात नहीं — जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ हम ‘पीडीए पाठशाला’ खोलेंगे।”
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा:
“अब क्या पीडीए पाठशाला पर भी भाजपा बुलडोज़र चलवाएगी या शिक्षकों पर एफआईआर करवाएगी?”
⚖️ भाजपा की शिक्षा नीति पर सवाल
फरहाद गाड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर बुलडोज़री रवैया अपनाते हुए स्कूलों का मनमर्जी से मर्जर किया, जिससे ग्रामीण व गरीब तबकों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
उन्होंने ऐलान किया कि यदि यही रवैया जारी रहा तो समाजवादी पार्टी और पीडीए के कार्यकर्ता हर उस गांव में पाठशाला खोलेंगे, जहाँ सरकार ने बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक छीना है।
🛑 “पीडीए समाज के खिलाफ साजिश”
फरहाद गाड़ा ने कहा:
“भाजपा सरकार पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज को लक्षित कर साजिश रच रही है। पहले रोजगार छीना, अब शिक्षा को निशाना बना रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी जगह-जगह अपने कार्यालय खोलने में लगे हैं, लेकिन गरीबों के स्कूल बंद कर रहे हैं — यह एक खतरनाक और वर्गविरोधी सोच का प्रमाण है।
📌 क्या है पीडीए पाठशाला?
‘पीडीए पाठशाला’ समाजवादी पार्टी का एक जन अभियान है, जिसके तहत वंचित समुदायों के बच्चों को स्वैच्छिक शिक्षकों द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती है, ताकि सरकारी स्कूलों के मर्जर/बंद होने से उत्पन्न शैक्षिक संकट को कम किया जा सके।
📷 कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और गांव के बुजुर्गों ने सपा कार्यकर्ताओं की इस पहल को सराहा। आने वाले दिनों में जिले के अन्य गांवों में भी पीडीए पाठशालाएं शुरू की जाएंगी।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083