A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला कार्यकर्ताओं न डकरा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण।।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला कार्यकर्ताओं न डकरा मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के खलारी प्रखंड के पूर्व महिला अध्यक्ष रितम कुमारी एवं उसकी टीम के द्वारा मंगलवार को डकरा मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्कूल में बहुत सारी कमियां दिखाई दी। जिसमे मुख्य रूप से कमरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है सफाई की उचित व्यवस्था भी नहीं है स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर मात्र तीन टीचर ही पूरे विद्यालय को संचालित कर रहे हैं। जिससे रितम कुमारी का कहना है कि कहीं ना कहीं या प्रतीत होता है की शिक्षा विभाग की इसमें घोर लापरवाही है।और इस विद्यालय को बंद करने की साजिश रची जा रही है। इस स्कूल में ज्यादातर यहां  गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई करते हैं ऐसे विद्यालयों  में बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जाती है। ताकि गरीब परिवार के लोग भी अच्छी शिक्षा ले सकें ,जिनके पास पैसे हैं वह लोग प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाई करवाते हैं। इस तरह का अनियमिता कर गरीब तबके को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। जब इस बारे में विद्यालय के प्रिंसिपल से बात किया गया तो प्रिंसिपल ने कहा कि हमने बहुत बार विद्यालय के मरम्मत और सुधार के संबंध में विभाग से आग्रह किया लेकिन किसी भी तरह का कोई सुनवाई नहीं हो रहा है ना किसी तरह का सहयोग मिल पा रहा है। उन्होंने माननीय विधायक सुरेश कुमार बैठा के नाम पर एक आवेदन रितम कुमारी को सौंपा है और उनसे आग्रह किया है कि विद्यालय की स्थिति को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप करें। स्कूल के प्रिंसिपल की बातों को सुन कर प्रीतम कुमारी ने प्रिंसिपल को अस्वस्थ किया है की विधायक जी को इस बारे में  जानकारी दी जाएगी और उन्हें स्कूल भी बुलाया जाएगा, ताकि स्वयं यहां की स्थिति और व्यवस्था को देखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महिला प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम कुमारी, चंदा बानो, शहनाज परवीन आदि लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!