
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- राजनीति का का भी अलग भंडा है, क्योंकि नीचे से लेकर ऊपर तक बस यही चल रहा है, जैसे कि पार्षद कोई और है, पर पार्षद प्रतिनिधि के नाम पर काम कर रहा कोई, सरपंच कोई भी पर काम कर रहे कोई और, पार्षद के जब बस की बात न रह जाए तो भाई करेंगे काम,खास बात तो यह है कि ऐसा अधिकांश वहां हो रहा है जहां महिला पार्षद चुनाव जीत चुके हैं और वहां पर उनके,पति, पुत्र का हस्तक्षेप चल रहा है,खास बात तो यह है कि उच्च नेताओं को भी पता है कि यह ग़लत है, फिर भी कुछ नहीं किया जा रहा, केवल अनदेखा कर दिया जा रहा है, नगर पालिका से लेकर, ग्राम पंचायत में यही किया जा रहा है,