
स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, समुदाय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर व्यवस्था में टपकती है छत PWD अधिकारी ने किया सर्वे।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा में 29 जुलाई 2025 मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा सर्वे किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारड़ा जर्जर व्यवस्था में है।छत से प्लास्टर गिरता है। कमरों में बरसात से छत टपकती है। खारड़ा व गाजनगढ़ स्कूल भवन की छतें टपकती है। खारड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम द्वितीय में जर्जर व्यवस्था में है। हांल व कमरों में प्लास्टर गिरे दीवारों में दरारें आई छत टपकती हैं। गाजनगढ़ के आंगनवाड़ी केंद्र व समुदाय भवन की छतें टपकती है। सभी भवनों की सर्वे पीडब्ल्यूडी अधिकारी रामकिशोर टांक, आर आई बिट्टू नरेश जी चौधरी द्वारा सर्वेकर रिपोर्ट बनाई गई। इस दौरान खारड़ा पटवारी अनोप सिंह भाटी, वीडीओ श्याम सिंह बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, उपसरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव, खारड़ा प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, गाजनगढ़ प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी खारोल, कृष्णा कंवर, प्रमिला जांगिड़ मोजुद रहे।










