A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

भापेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। संदीप जी आर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भापेल का निरीक्षण किया। कलेक्टर के द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने भापेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल साथ रहे। कलेक्टर ने भापेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर कक्षा 11वीं 12वीं की अंग्रेजी, विज्ञान एवं हिन्दी की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके अध्ययन के संबंध में एवं कक्षा में पढाए जा रहे विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चर्चा के दौरान बच्चों से पूंछा कि आंगे क्या बनोंगे जबाव आया डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस, आईएएस कुछ बच्चों ने र्स्टाटअप करने एवं स्पोर्ट में भी जाने की बात कही । उन्होंने बच्चों को स्कूली परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम और पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र महत्वपूर्ण होते हैं। साथ में उन्होंने कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से यूपीएससी का सिलेबस एवं प्रश्नपत्र भेजने का भी वादा किया। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान हिन्दी की कक्षा में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी सीखने के लिए मोटीवेट किया एवं बताया कि पढाई के लिए हिन्दी के साथ साथ अंग्रेजी भी किस प्रकार महत्वपूर्ण है। उन्होंने साईकिल का उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे साईकिल चलाना सीखते समय प्रारंभ में डर लगता है वैसे ही अंग्रेजी सीखने में प्रारंभ में डर लग सकता है परंतु हमें अंग्रेजी से डरना नहीं है। उन्होंने बच्चों से कहा कि रोज थोड़ा थोड़ा अंग्रेजी सीखने एवं बोलने का प्रयास करना है इस दौरान उन्होंने बच्चों को मोबाइल एवं इंटरनेट तकनीति का बेहतर उपयोग करने की भी सलाह दी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को प्राकृतिक खेती के बारे में बताया एवं उनसे अपील की कि आप सभी अपने अपने अभिभावकों को प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरुक करें। उन्होंने बच्चों से पूंछा आपको और क्या सुविधा चाहिए। उन्होंने स्कूल में कम्पूटर सिस्टम एवं कम्प्यूटर हेतु शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के स्थापना दिवस पर विद्यालय के सफल हुए पूर्व छात्रों का सम्मेलन कराएं साथ ही कहा कि जो छात्र विदेश में हैं उन्हें व्हीसी के माध्यम से सम्मेलन में जोड़ा जाए। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भापेल के भवन का निरीक्षण किया एवं उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शाला परिसर में साफ सफाई रखी जावे। विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिक्षक समय के पूर्व विद्यालय में उपस्थित रहे और समय से ही वापिस जाएं इसी प्रकार शाला का संचालन पूरे समय हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुडटच बेडटच की जानकारी दें एवं शिकायत पेटी भी लगाएं। विद्यालय में महिला शिक्षक की मौजूदगी में काउंसलिंग कक्ष बनाएं और शिकायत पेटी में आने वाली शिकायतों के संधारण के लिए रजिस्टर भी संधारित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए की बच्चों के अभिभावकों से लगातार संपर्क बनाए रखें एव अभिभावकों के साथ मीटिंग करें और अनुपस्थित छात्र छात्राओं की जानकारी उनको दें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तकों के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि सभी की मैपिंग समय के पूर्व की जावे।

Back to top button
error: Content is protected !!