
–
जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को लेकर निर्वाचक नामावलियों के बृहद पुनरीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई सम्पन्न ।
बांदा
बैठक में जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न करायें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बीएलओ की ब्लाकवार प्रशिक्षण कराया जाए एवं दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण गम्भीरता से लेते हुए किया जाए। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई से 18 अगस्त, 2025 तक बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन करते हुए जानकारी दी जायेगी। 19 अगस्त से 29 सितम्बर, 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण हेतु तथा हस्तलिपि पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्य करेंगे। जिन लोगों की दिनांक 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम शामिल किये जायेंगे। इसके साथ ही 19 अगस्त से 22 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते हैं। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की बीएलओ द्वारा 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक घर-घर जाकर जांच की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिये कि पाण्डुलिपि तैयार करने में ग्राम पंचायत का नाम, वार्ड संख्या, मतदान केन्द्र तथा मतदेय स्थल का नाम व मकान संख्या आदि स्पष्ट रूप से सही तरीके से अंकित किया जाए। डाफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि 07 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2025 तक की जायेगी। 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकृत के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन मतदाता की डाउनलोडिंग का कार्य किया जायेगा। अन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन 05 दिसम्बर, 2025 तथा प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण एवं दावें और आपत्तियां प्राप्त करना दिनांक 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जायेगा। निर्धारित अवधि के पश्चात दावे एवं आपत्तियों में विचार नही किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 2025 तक किया जायेगा। इसके उपरान्त निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य हेतु अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, 2026 को किया जायेगा। बीडीओ एवं एडीओ पंचायत अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। बीएलओ प्रत्येक घर में जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती निर्वाचक नामावली के कार्य को सही रूप से पूर्ण किये जाने हेतु की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत सहित समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।