
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुश्चिरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक राहुल राय जो कि कुश्चिरा गांव के घटवार टोला का रहने वाला था सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दे कि राहुल राय अपने घर से रात में गुम्मा मोड जा रहा था इसी बीच पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को ठोकर मार गया मौके पर ही राहुल राय की मौत हो गई और अज्ञात वाहन मौका देख फरार हो गया । गोपीकांदर पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव तथा क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया । इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका सदर अस्पताल भेज दिया और बाइक को थाना परिसर में लाकर रख दिया । बुधवार को राहुल राय के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को घर पहुंचकर सौंप दिया । शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे के लिए दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को आमड़ापाडा थाना क्षेत्र के बायपास में जाम कर दिया । बताते चले कि मुख्य सड़क के बायपास। को जाम इसीलिए किया गया कि इसी मार्ग द्वारा कोयला का परिचालन किया जाता है कोयला हाइवा का तेज गति में चलने की वजह से ही अक्सर हादसे होते है । इसी कारण परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम किया और मुआवजे की मांग लेकर सड़क पर बैठे ।