हनुमान मंदिर रमना आरा में जुट रहे सैकड़ो श्रद्धालु
आरा। हनुमान मंदिर रमना मैदान आरा के प्रांगण में भागवत कथा सह रामलीला के दूसरे दिन कार्यक्रम का प्रारंभ ठाकुर जी का पूजा अर्चना से भक्तों द्वारा किया गया। इसके बाद वृंदावन से आइ प्रसिद्ध कथा वाचिका अर्चना दीदी एवं हुनमान मंदिर के महंत सुमन बाबा के उपस्थिति में मुख्य अतिथि अर्चना सिंह, त्रिवेणी सिंह, सुनील पाठक, सन्तोष कुमार, यशवन्त नारायण, संजय राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद वृंदावन से आइ प्रसिद्ध कथा वाचिका अर्चना दीदी का स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र से किया गया। उसके बाद सभी आगत अतिथियों को माला एवं आंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संचालन सचिव सुनील सिंह अधिवक्ता ने किया।
ततपश्चात कथावाचिका पूज्य अर्चना दीदी द्वारा भागवत कथा शुरू किया गया। भागवत कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा इस कलियुग में भगवान की भक्ति कैसे करे इस पर प्रकाश डाला। इन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है इसलिए सभी का सेवा करे, सम्मान करें। साथ ही भक्तों से कहा की जहां नारायण जी की साक्षात कृपा होती है वही पर इस प्रकार के आयोजन होते है और लोगो को भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस दौरान भजन कीर्तन भी होते रहे।
उसके बाद भव्य रामलीला का आयोजन काशी से आये मशहूर कलाकारों मंडली द्वारा रामलीला का प्रस्तुति किया गया। जिसमे जिसका उद्घाटन गुड्डू सिंह बबुआन, बी ड़ी सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पवन जायसवाल, यशवन्त नारायण, रोटी बैंक के कुमार मोहित ने महंत सुमन बाबा के देख रेख में किया गया। इसके बाद सभी आगत अतिथि को माला देकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात रामलीला मंडली द्वारा ताड़का वध का लोगो के बीच प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में गुड्डू सिंह बबुआन, पवन जायसवाल, अंकित राय, विवेक सिंह, गिरधारी सिंह, अशोक तिवारी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।