हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर बनाई पांच सदस्यीय कमेटी गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में हुई मीटिंग, कमेटी तय करेगी चुनावों का एजेंडा
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
कालांवाली 15 दिसंबरहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रजि. हरियाण की मीटिंग गुरुद्वारा पातशाही दसवीं सिरसा में
गुरदयाल सिंह मल्लेकां की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर चुनावों को सुचारू रूप से करवाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी
का गठन किया गया है, जिसमें सुखविंद्र सिंह खालसा सिरसा, मोहिंद्र सिंह खालसा डबवाली, सुरिंद्र सिंह विर्क रानियां, नछतर सिंह खालसा कालांवाली व मलकीत सिंह रंधावा ऐलनाबाद को शामिल किया गया है, जबकि मलकीत सिंह खोसा को सरप्रस्त बनाया गया है। गठित की गई पांच सदस्यीय कमेटी चुनावों का एजेंडा तय करेगी। उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी और कमेटी सदस्य स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे। मंच संचालन सुखदेव सिंह कंगनपुर ने किया। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह, प्रकाश सिंह साहुवाला, गुरनाम सिंह झब्बर, जगदेव सिंह मटदादू, करनैल सिंह, प्रो. हररजवंत सिंह, हरबंस सिंह पाना, मालिक सिंह भावदीन, मलकीत सिंह खोसा, सुखविंद्र सिंह खालसा, जसबीर सिंह भाटी सहित अन्य उपस्थित थे।