मंदिर निर्माण को लेकर सीएमडी सह उद्योगपति अजय सिंह ने किया भूमि पूजन
आरा। बक्सर जिले के नावानगर प्रखण्ड के भारत प्लस एथेनॉल कम्पनी परिसर में भगवान श्री गणेश और विराट हनुमान जी का मंदिर जल्द ही बनेगा।इसको लेकर रविवार को बिधिवत भूमि पूजन कम्पनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कंपनी परिसर में किया गया।भूमि पूजन के तुरंत बाद नीव खुदाई का कार्य आरम्भ हो गया। इसकी पुष्टि करते हुए कम्पनी के सीएमडी सह उद्योगपति बखोरापुर भोजपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कम्पनी कैम्पस के अंदर भगवान गणेश और हनुमान जी के मंदिर बनवाने को लेकर भूमि पूजन हुआ।इसके बाद नीव खुदाई भी आरम्भ हो गया।बहुत जल्द दोनो मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा।सीएमडी ने आगे बताया कि मंदिर के बिना कम्पनी अधूरा लग रहा था इसके लिये इस दिशा में पहल करते हुए दोनों मन्दिरो का निर्माण चालू करा दिया गया।मंदिर निर्माण के बाद इसमें बिधिवत पूजा अर्चना शीघ्र ही आरम्भ हो जायेगा।
भूमि पूजन का कार्य आचार्य बाबुल पंडित द्वारा किया गया।कार्य करने वाले कर्मियों समेत आने जाने वाले सभी लोग उक्त देवताओ का दर्शन कर अपने दिनचर्चा आरम्भ करेंगे।मौके पर उपस्थित विधायक अजीत कुशवाहा ने सीएमडी के इस कार्य को काफी सराहा एवं लोगों को सात्विक भावना से जोड़ने की अदद आदर किया।जहां पूजन के दौरान जीएम अजीत शाही, धीरज कुमार सहित प्लांट के सभी कर्मी उपस्थित रहे।