A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ग्रामों में अधोसंरचना सहित सभी क्षेत्रों में होगा सर्वांगीण विकास- विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ग्राम पंचायत लौआ में कई निर्माण कार्यों का सिहावल विधायक ने किया लोकार्पण    

ग्रामों में अधोसंरचना सहित सभी क्षेत्रों में होगा सर्वांगीण विकास- विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ग्राम पंचायत लौआ में कई निर्माण कार्यों का सिहावल विधायक ने किया लोकार्पण    

 

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा ग्रामों में शहरों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। ग्रामों में स्कूल, बिजली, पानी, सड़क , हॉट बाजार, स्वरोजगार सहित सभी अधोसंरचनात्मक विकास के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने ग्राम पंचायत लौआ में कई निर्माण कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम पंचायत लौआ में रानी कुमारी सीएलएफ भवन, आंगनवाड़ी भवन केंद्र लौआ क्र02, सामुदायिक परिसर चबूतरा में टीनशेड, देवी मंदिर परिसर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं रानी कुमारी मंदिर परिसर में स्टेज निर्माण का लोकार्पण विधायक श्री पाठक के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधिवत पूजा पाठ, मंत्रोच्चार एवं शिला पट्टिका अनावरण के साथ लोकार्पण संपन्न हुआ। रानी कुमारी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

विधायक ने ग्राम पंचायत लौआ एवं सीएलएफ रानी कुमारी द्वारा समय सीमा में कराए गए कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायत के लोगों को आवश्यक सेवाएं सुविधाजनक ढंग से मिल सकेंगी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं आप लोग शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं में पात्रतानुसार आवेदन करें एवं योजनाओं से लाभान्वित हो। विधायक ने सीएलएफ दीदियों एवं सरपंच की मांग पर मंदिर परिसर में आवश्यक स्थानों एवं सीएलएफ परिसर में बाउंडीवाल निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की ।

श्री पंचराज वर्मा सरपंच ने नवनिर्मित भवनों के निर्माण में विधायक द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आज जिन भवनों का लोकार्पण हुआ क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक जी के दिशानिर्देश पर ही संभव हो पाया है।

इस अवसर पर श्रीमती शशिकला पाठक जनपद सदस्य, श्रीमती शिव कुमारी जायसवाल, श्रीअशोक शुक्ला, श्रीमती उषा गोपाल पटेल, श्री सी पी तिवारी तहसीलदार बहरी, श्री राकेश सिंह बैंस टीआई बहरी, श्री इंद्रभान सिंह नायब तहसीलदार , श्रीमती अनुसुइया वाजपेई सीडीपीओ, श्री अखिलेश त्रिपाठी एनआरएलएम, श्री अतुल मिश्रा एसडीओ आरईएस, सरपंच, सचिव, आजीविका मिशन की बहनें एवं बड़ी संख्या मे गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!