उद्योगपति सह सीएमडी ने किया फीता काटकर मैच का शुभारंभ
आरा। बड़हरा प्रखंड के अंतर्गत रामचंद्र सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बिराहिमपुर करजा खेल मैदान पर शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल कप टूर्नामेंट 2024 उद्घाटन मैच का शुभारंभ हुआ।उद्घाटन मैच ए जी पटना बनाम जूनियर 11 बक्सर के बीच हुआ। दोनों टीमो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। पटना के टीम को चार मौका मिले जिसमें वह मौका का फायदा नहीं उठा सके और अंततः ट्राईबेकर का सहारा लिया गया जिसमें बक्सर की टीम ने तीन गोल किया और पटना के टीम ने एक गोल किया। इस तरह जूनियर 11 बक्सर ने जीत हासिल की। टूर्नामेंट का आयोजन शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल क्लब बड़का लौहर के तत्वावधान मे किया जा रहा।टूर्नामेंट के आयोजक आज के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता अजय कुमार सिंह समाजसेवी बखोरापुर डीएफए भोजपुर, सचिव रविंद्र कुमार, लाल बहादुर लाल कोच डीएफए ने मैच का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को सफल मे शशि भूषण सिंह कार्यकारिणी सदस्य, वीर बहादुर सिंह यादव सचिव पीरौटा, कुमार विजय सचिव बिहार सॉफ्ट बॉल क्रिकेट, मुकेश कुमार सिंह सचिव भारत तोलन संघ भोजपुर, भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी भूषण सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, राजकिशोर सिंह, एकवना मुखिया संजय सिंह, नेकनामटोला मुखिया तथा नेकनामटोला पक्ष अध्यक्ष टूर्नामेंट के संचालक दीपक सिंह, टूर्नामेंट के कार्यालय प्रबंध सचिव डॉ रंजन सिंह, सहायक में विशाल सिंह, यशवंत सिंह, आशुतोष सिंह, मिनषु सिंह, गोलू सिंह, संतोष सिंह उर्फ हुलास सिंह, गुलशन सिंह, धीरज सिंह, रोहित पांडे, छोटू सिंह का योगदान सराहनीय रहा है। आज 16 दिसंबर 2024 समय 2:00 बजे दोपहर से बिहार एकलव्य बनाम उत्तर प्रदेश बरेजा के बीच मैच खेला जायेगा।